STORYMIRROR

अजय एहसास

Others

3  

अजय एहसास

Others

मेरा ये सवाल है।

मेरा ये सवाल है।

2 mins
160

मन में विचारों के द्वन्द्व से, प्रतिशोध या प्रतिद्वन्द्व से

क्यों हृदय में उछाल है, मेरा ये सवाल है- मेरा ये सवाल है।

कोई नहीं मिलता किसी से, हर वक़्त लड़तें हैं सभी से

जाती और धर्म के नाम पर, क्यों हो रहा बवाल है

मेरा ये सवाल है- मेरा ये सवाल है।

नेताओं को है हो रहा, शासन व सत्ता का नशा 

इन दो नशों के बीच मे, मजदूर बेचारा पिसा 

नेता क्यों मालामाल है, मेरा ये सवाल है- मेरा ये सवाल है।

समृद्ध थे, सम्पत्ति थी, कोई नहीं विपत्ति थी

हर तरफ खुशहाली यहाँ , थी और हरियाली यहाँ 

पर आज क्यों कंगाल हैं, मेरा ये सवाल है- मेरा ये सवाल है।

कोई खीर पूरी खा रहा, बिरयानी कोई चबा रहा

रही खाने की तो दूर बात, कोई देख भी न पा रहा

क्यों आज ऐसा हाल है, मेरा ये सवाल है- मेरा ये सवाल है।

चार सौ में लोग पहले, बहुत करते काम थे

नाम और इज्जत की खातिर , काम करते तमाम थे

पर आज चालीस हजार में, क्यों हो रहा हड़ताल है

मेरा ये सवाल है- मेरा ये सवाल है।

उस लक्ष्मण की सोच लो, अपने दिलों में खोज लो

राजमहलों का सुकून, था जिन्होंने तज दिया 

और भाई के लिए, था प्राण न्योछावर किया

पर आज भाई- भाई में फिर, क्यों न बोलचाल है

मेरा ये सवाल है- मेरा ये सवाल है।


Rate this content
Log in