मेरा देश
मेरा देश


विविधताओं से भरा हुआ है
मिश्रित संस्कृति से सजा हुआ है
लोकतंत्र के खूबसूरत दामन में
अप्रतिम इतिहास रचा हुआ है
राम, कृष्ण की जन्मभूमि ये
मदर टेरेसा की कर्मभूमि ये
शूरवीरों के लहू से निर्मित
वंदन की पावन भूमि ये
शांति का प्रेरक घोष है ये
कौशल का पारितोष है ये
तकनीकी में प्रगति इसकी
बंधुत्व का उदघोष है ये
जन गण मन इसका गान है
मेरा देश महान है....…....
एकता का प्रतीक विश्व में
इस पर तन-मन-धन कुर्बान है।