मेरा देश
मेरा देश


मेरा देश है मेरी शान
जान भी
इस पर कुर्बान
तिरंगा हमारा लहराकर
गर्व से
भर देता सब में इक नया जोश।
मेरे देश की
बात अनोखी
नदियाँ, झरने मीठी धुन सुनाते
प्रकृति के
कण - कण को पूजे हर इंसां
यहाँ सदा ही।
आर्यावर्त और विश्व गुरु का
खिताब है इसका,
अनेकता में एकता को दर्शाती
संस्कृति मेरे देश की
सद्भावना और प्रेम का पाठ सिखाती।
सबसे न्यारा
मेरा देश है जन - जन का प्यारा।