STORYMIRROR

Harish Bhatt

Others

2  

Harish Bhatt

Others

मौन

मौन

1 min
32


नजर उठी भी नहीं थी कि

वह गुजर गए नज़दीक से

और लग गया दाग दामन पर

जीने का सलीका भी नहीं है

कैसे समझाता था तुम को मैं

मेरी नजर में तुम थे ही कहां

मौन था मैं और तुम गुजर गए

नहीं रहा मतलब कभी तुमसे

मुझे तो नापने थे कदम तुम्हारे

जो बढ़ रहे थे मंज़िल की ओर

तुम्हारी जीत ही मेरा लक्ष्य था

छिप नहीं सकते हैं दाग दामन के

लेकिन ईमानदारी भी कुछ होती है



Rate this content
Log in