Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Aarti Ayachit

Abstract Inspirational

3.9  

Aarti Ayachit

Abstract Inspirational

माता-पिता और गुरु

माता-पिता और गुरु

1 min
151



साथियों गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने मन के उद्गार इस कविता के माध्यम से प्रस्तुत करने की कोशिश की है


प्रथम नमन माता-पिता को

जिनसे जिंदगी हुई शुरू

वे हैं मेरे प्रथम गुरु


द्वितीय नमन उस शिक्षक को

जिनसे मिली हर प्रकार की

शिक्षा रूपी ज्ञान की लौ को

वसुदेव कुटुंबकम की भावना के

साथ कर सर्वत्र प्रकाशित

वे हैं मेरे द्वितीय गुरु


दुनिया में जब कदम रखा पहला

तो लोगों को यह कहते हुए सुना

कि क्या मुसीबत आ गई

तब मां ने ही हाथ पकड़कर कहा!

तू तो मेरी लाडली बिटिया है

इन फिजूल की बातों से दिल न दहला


मैं सोचती,

अगर मां न होती

तो इस दुनिया से कैसे लड़ती

चलने की आस में पहला कदम बढ़ाया

फिर क्या था, मेरा पैर थोड़ा लड़खड़ाया

गिरने से बचाते हुए पापा ने आकर संभाला

चलते-चलाते मुझे यहां तक पहुंचाया!

फिर मैंने सोचा अगर पापा न होते

तो मुझे इस बाहरी दुनिया में चलना

कौन सिखाता ?


फिर राह में आया एक नया मोड़

जिसमें मिला साथ किसी का लिए

ढेर सारी किताबें माता-पिता को पीछे छोड़

जिन्होंने किताबों से दोस्ती करना सिखाया

सच्ची राह पर चलना सिखाया

करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान 

रसरी आवत जात ते, सिल पर पड़त निसान 

के महत्व को समझाया


जब उनका महत्व मैंने जाना

तब उनको अपना गुरु माना

उनकी सीख को अपनाते हुए चल पड़ी है आरती

होके मायूस न यूं सांझ से ढलते रहिए

जिंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए

एक ही गांव पर रूकोगे तो ठहर जाओगे

धीरे-धीरे ही सही राह पर चलते रहिए।



Rate this content
Log in