मां का दर्द
मां का दर्द
मां को हम अपना दुख आसानी से बताते
पर वो तो कभी अपना ग़म साझा नहीं करती,
क्योंकि क्या पता हमारे लिए हो परेशानी
लेकिन एक अजीब गुण है मां में
बच्चों का दर्द बिना कहे समझती है,
बच्चों का ग़म खुद अपनाती है
पर हम बच्चे जाने अनजाने उनके दर्द
का कारण बन उन्हें बेबस कर देते।