STORYMIRROR

Agri Mitra

Inspirational

4  

Agri Mitra

Inspirational

"क्या होता है मासिक धर्म"

"क्या होता है मासिक धर्म"

1 min
463


"प्राकृतिक दर्द जो सिर्फ स्त्री ही सहे,

इस अंदरूनी पीड़ा का दर्द कैसे बयाँ करे,

आखिर क्या होता है मासिक धर्म..........................

इस कष्ट की निरंतरता कुछ ऐसी भी रहे,

कहीं बाहर तो कहीं अंदर ही आँसू बहे,

आखिर क्यों होता है मासिक धर्म..........................

ऐसी तकलीफ में भी वो मुस्कुराकर ही जिए,

सामाजिक प्रथाओं ने अपनों से ही दूर किए,

आखिर क्यों कुछ होता है मासिक धर्म....................

बिन कोई गलती जो 50 ml रक्त से सने,

हर माह ये कैसी बियाधि नारी पे आन पड़े,

rong>आखिर क्यों सिर्फ़ स्त्री को होता है मासिक धर्म..........

यह कैसी ग्लानि जिसे रोकने में असमंजस लगे,

सैनिटरी पैड खरीदने में भी लज़्ज़ा से नैत्र झुके,

आखिर क्यों धर्म को शर्मसार करता मासिक धर्म........ 

इन सभी प्रश्नों का दवाब, मेरे व्यक्तिगत उत्तरों का जबाव-

जब धर्म ही है तो ग्लानि कैसी, हर माह में हुई पवित्र नारी ऐसी,

खुद को कहे मर्द वो आदमी कैसा, इस कसक में जीना भी यातना जैसा,

ना करना अब किसी स्त्री की अपमान, मासिक धर्म को बनाओ स्त्री की पहचान,

हो अगर हिम्मत सहने की बेवजह रक्तप्रवाह, तभी बनोगे मासिक धर्म के असली गवाह।"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational