Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Krishna Khatri

Abstract

3  

Krishna Khatri

Abstract

कुछ क्षणिकाएं -

कुछ क्षणिकाएं -

1 min
326


गंगा के घाट पर

होता है सौदा

मौत का !

बिकते हैं कफ़न !


तेरी मौत पर

सब रो रहे थे

कोई मगर -

रो नहीं रहा था !


हाथ भी थे

पाँव भी थे

जब चले तो

केवल पेट था !


ज़ुबां तेरे भी है

ज़ुबां मेरे भी है

फिर भी हम दोनों में

एक बुनियादी फर्क है

तुम चिल्लाते हो

हम चुप रहते हैं !


मेरी मौत पे

मातम के नाम पर

अक्सर मनाया है

मौत का जश्न तुमने !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract