कृष्ण से जोड़ो नाता
कृष्ण से जोड़ो नाता
कृष्ण से नाता
कृष्ण से रिश्ता
उन संग जोड़ो प्यारे!
उन संग जोड़ो ।
विपत्ति आए
आपत्ति आए
कान्हा से जोड़ो प्यारे !
कान्हा से जोड़ो ।
युग युग से है..ए..
पाला जगत् को
कण कण में है ..
कर ते साझा
वे चिन्तन है
सव चेतना का
अपरिभाषित है
गाओ जितना
कृष्ण से नाता...
भक्तों के वे हैं
अमृत प्याला नयनतारा मां यशोदा का
श्याम ,प्रियतम है राधा का
योगेश्वर है तपस्वी का
कृष्ण से नाता ...