STORYMIRROR

Sambardhana Dikshit

Inspirational

4  

Sambardhana Dikshit

Inspirational

करमा

करमा

1 min
353


हर काम बेझिझक करते हो

पर क्या काम की खबर भी रखते हो

पानी में कंकर फेंक तुम मजे लेते हो

क्यों जल प्राणियों को कष्ट देते हो


स्वान के खाद्य में द्रव्य मिलाकर हंसते हो

तुम्हें स्वादिष्ट खाद्य नसीब होगा कैसे सोचते हो

हाथी को अजन्मे संतान के संग मारकर बेफिक्र रहते हो

निरीह जीव की हत्या कर तुम शांति से कैसे रह सकते हो 


गरीबों की दशा को अमीरों के कागज़ों से तोलते हो

कब तक इन पैसों के गर्व में ज़िंदा रह सकते हो

शायद आज वह जहां है कल तुम भी वहां हो सकते हो

क्रूर - घमंड के साथ आखिर कब तक जी सकते हो


अच्छे बुरे हर कर्मों का फल मिलता है

हर करम का हिसाब ऊपर वाला रखता है

भले ही इंसान अपने कर्म भूल जाता है 

यह करमा, न्याय याद दिलाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational