Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

deepshikha divakar

Inspirational

5.0  

deepshikha divakar

Inspirational

कोरोना

कोरोना

1 min
400


हर तरफ है हाहाकार

ये कोनसा है नया अवतार

पशुओं से इसे प्यार है

इंसानों से तकरार है


मनुष्य को आइना दिखा रहा

साफ रहने की सीख सीखा रहा

इसे दैत्य कहे या दानव

समझ नहीं पा रहा मानव


खासी होते ही घबरा रहे सब

जानवर को नोचा समझ ना आया तब

अब एक दूसरे से दूर रहे

घर में रहे ये सबसे कहे

कोरॉना का रोना


अब मत रोना

बचाव ही उपचार है

तभी उसकी हार है

हाथ भी धोना

दिल का मैल भी धोना


लोगो से मत मिलना

पर लबो को मत सिलना

खुद को बचाए

नया जीवन पाए


इसने जो सिखाया उसे ना भुलाए

अपने जीवन में शुद्धता आजमाए

आत्म बल है मजबूत

नहीं देना किसी को कोई सबूत

कोरोना की हार

सुरक्षित हर परिवार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational