कोरोना
कोरोना
आप रहे ना घर में अगर
तो कोरोना घुस जाएगा
सब को संक्रमित कर के
घर से अस्पताल पहुंचाएगा
वातावरण में जहर भरा
जान पे बन आया खतरा
बहुत जरूरी हो बाहर जाना
तो निकलो मुंह को ढक के
हम सब बचे रहेंगे भाई
दो गज दूरी रख के
देश के मुखिया का
मान के कहना
सीख अगर अपनाएगा
जन-जन बनेगा देश का रक्षक
कोरोना भाग जाएगा
वातावरण में जहर भरा......
दुनिया भर में मचा
तहलका मौत से सब हारे हैं
द्वार द्वार पर दस्तक देते
मौत के हरकारे हैं
अगर कोरोनाग्रस्त हुआ तो
कोई ना पास बिठाएगा
लावारिस की मौत मरेगा
हाथ ना कोई लगाएगा
वातावरण में जहर भरा....