कॉलेजे का पहला दिन
कॉलेजे का पहला दिन


कॉलेज का पहला दिन
बिछड़ गए मित्र पुराने,
मिले कुछ मित्र नए..
सब कुछ नया है क्योंकि
आज कॉलेज का पहला दिन है।
शिक्षा की नयी दुनिया है,
शिक्षकों का नया समा है,
डर है सीने में,
एक अजीब-सी घबराहट है।
क्योंकि आज कालेज का पहला दिन है।
दिन गुजरने लगेगा,घबराहटे खत्म होने लगेगी।
कुछ मित्र, कुछ शिक्षक मिले पुराने जैसे
हम भी घुलने लगे है इस माहौल में।