Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Anu Chatterjee

Romance Fantasy

4.4  

Anu Chatterjee

Romance Fantasy

कल्पना के शहर में

कल्पना के शहर में

1 min
318


तुम मेरे मन में जागे 

तो एक बिजली सी कौंध गई। 

कभी किसी के ठहराव से,

कभी किसी की आहटों में,

मैं किसी पगली पुरवैया की तरह,

तुम्हारे ख्यालों में बहती चली गई। 


मेरे प्राण उकेरती रही वो शाम,

जिस दिन हम मिले थे पहली बार,

उस कल्पना के शहर में। 

उस शहर में, उन हंसीं वादियों के बीच,

तुम मेरे नजदीक तो थे,

मगर केवल मेरी कल्पना का हिस्सा थे। 

इसलिए वो मुलाक़ात पूरी होकर भी अधूरी रही 

क्योंकि वादियाँ तो बहुत-सी देखी मैंने,

मगर वहाँ तुम नहीं थे। 


वो कहते हैं न,

कुछ एहसास केवल इसलिए संदूक में बंद रहते हैं 

क्योंकि उन्हें खोलने के लिए कोई मौजूद नहीं रहता। 

जीवन की डगर में कुछ गुमशुदा लोग ऐसे भी होते हैं 

जो कल्पना के शहर में मिलकर कहीं खो जाते हैं,

जैसे, तुम खो गए,

और तुम्हारे जाते ही मेरी कलम भी 

किसी दूसरे परदेश का रेखाचित्र बनाने में मशगूल हो गई। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance