STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Abstract

4  

Dinesh Dubey

Abstract

किस्मत की लकीरें

किस्मत की लकीरें

1 min
359


लोग कहते हैं ,किस्मत की लकीरें 

बदल सकती है मेहनत से ,

बेचारे करोड़ों मजदूर हो जाते ,

अब तक के सबसे अमीर,।


चंद लोगो की खुलती है किस्मत ,

उनकी लकीरों में होता है दम ,

तभी तो उनकी किस्मत में होता है,

जीवन की तमाम खुशियां ,।।


बहुतेरे थक जाते हैं,

कोसते किस्मत को ,

करते हैं दिन रात मेहनत ,

फिर भी उनके किस्मत की ,

लकीरें नही बदलती ,।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract