किसान
किसान
सरहद पर जवान
खेत पर किसान
करें सदा इनका सम्मान
दोनों है अपने देश की शान।
सुत वित वनिता सहित
किसान खेत में तैनात
छोड़ घर -परिवार सभी
जवान सरहद पर तैनात।
सर्दी गर्मी या हो बरसात
डिगा सके अपनी सेवा से
हरा सके अपनी ताकत से
है इतनी किसकी बिसात।
रात -दिन जगते मातृभूमि की
रक्षा की खातिर
प्राणों की बलि भी
दे देते अपने देश की खातिर।
अरि का घमंड करते चूर
है देश को इन पर गुरूर
नमन है इनके मात -पिता को
नमन है ऐसे वीर सपूतों को।