STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Abstract

4  

Ranjeeta Dhyani

Abstract

ख्वाब

ख्वाब

1 min
434


आज़ादी का बिगुल बजा है

बीत गए ७५ साल

आज़ाद भारत सजा हुआ है

आओ मिलकर देखें हाल


आज़ादी पाई थी हमने १९४७ में

पूर्ण आज़ादी मिल ना पाई २०२२में


भूख प्यास से बेहाल जनता 

आज भी पीड़ित जाग रही है

पढ़ी-लिखी बेरोजगार जनता

नौकरी की तलाश में भाग रही है


महंगाई की चक्की हर दिन

इंसान को पीसे जा रही है

उपभोक्तावाद संस्कृति....

अपनी ओर खींचे जा रही है


कुचला जाता है गरीब आदमी

हर रोज़ गांव, शहरों में.....

नहीं सुरक्षित बहू, बेटियां

कानून के कड़े पहरों में......


नहीं हुई खत्म रिश्वतखोरी

भरी जा रही, पैसों की बोरी

गोरख-धंधे चल रहे हैं.....

दंगों में शोले जल रहे हैं...


हिंसा, बर्बरता जारी है

समाज की बुद्धि मारी है

आज भी कई घर हैं ऐसे

जहां बेबस होती नारी है


शिक्षा हर द्वार पहुंचने की

मुहिम शुरू करवाई है.......

लेकिन कई बच्चों को आज भी

शिक्षा नहीं मिल पाई है......


सोते हैं फुटपाथ पर लोग 

जिनके पास घर नहीं है

बनते हैं अपराधी वो...

जिनके मन में डर नहीं है


मानवता का अंत निकट है

ना जाने कैसी आज़ादी है?

गौर से देखो, तो जानोगे

चहुं ओर बर्बादी है.…..


सहमा हुआ समाज है

जनता बड़ी उदास है

इतनी अधिक आबादी है

हर चीज़ में मारामारी है


हमारी आज़ादी अधूरी है

पूर्णता से अभी दूरी है

पता नहीं कब वो दिन आएगा

जब पूर्ण आज़ादी का जश्न मनेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract