STORYMIRROR

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Inspirational

4.7  

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Inspirational

ख्वाब

ख्वाब

1 min
373


मैंने इक ख्वाब देखा

शहरों में हरियाली देखी

हवा इठलाती बह रही थी

बहते - बहते कह रही थी,

मेरे प्यारे मनुज तुम

पर्यावरण को शुद्ध रखना

वृक्षारोपण खूब करना।

हाँ, मैंने इक ख्वाब देखा

पंछी सारे चहक़ रहे थे

बच्चों के संग खेल रहे थे

फूल भी मग्न हो

बच्चों के संग नाच रहे थे,

आँख खुली तो मैंने देखा

हरियाली और खुशहाली से

गाँव मेरा महक़ रहा था।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational