खुद को हासिल कर लिया !
खुद को हासिल कर लिया !


मैंने जला दिया
अपना हर अरमान,
खुद को खाली कर लिया
बहुत कोशिश कि
इस जहां से
ख़ुशियाँ हासिल करने कि,
कुछ ना मिला तो
खुद को हासिल
कर लिया !
ये प्रेम का
पागलपन तो मेरा था,
उसे तो मुझसे
नफ़रत भी नहीं थी,
मैं कब से इस धोखे में
जी रहा था,
अपनी ज़िन्दगी का
अनमोल लम्हा यू ही
खो रहा था,
अचानक मैं खुद में
खो कर
खुद को हासिल कर लिया !