खेल और ज़िंदगी
खेल और ज़िंदगी


खेल का मैदान है ये ज़िन्दगी
आगे बढ़ने का नाम है ये ज़िंदगी।
गिर कर सम्भलना ही है ज़िंदगी
एक एक रन बनाना ही है ज़िंदगी।
स्टाम्प को टारगेट करना है ज़िंदगी
टीम को मजबूत बनाना है ज़िंदगी।
सबकी खामियों को हटाना है ज़िंदगी
सबकी खूबियों को निखारना है ज़िंदगी।
खेल के मैदान का जोश है ज़िंदगी
साथियों के उत्साह का होश है ज़िंदगी।
हार के कुछ सीखना ही है ज़िन्दगी
जीत का अहसास है ज़िन्दगी।