कैसे हार जांउ मैं तक़लीफो से
कैसे हार जांउ मैं तक़लीफो से
कैसे हार जांउ मैं तक़लीफों से,
ये तो मेरे जीवन की तीसरी आंख हैं !!
तक़लीफों ने ही तमाम तरीके बताये हैं,
जीवन जीने के कई सलीके सिखाये हैं !!
कई मर्तबा तक़लीफों ने मुझे तोड़ा भी है,
मेरे हिम्मत की तैयारी देख मुझे जोड़ा भी है !!
मैं तक़लीफो और ख़ुशी संग लिए चलता हूं,
चाहे हालात कैसे भी हो हर जंग जीतता हूं !!