STORYMIRROR

Supriya Devkar

Tragedy Inspirational

3  

Supriya Devkar

Tragedy Inspirational

कैंसर

कैंसर

1 min
200


आज उसने रखा है 

कदम तेरे शरीर में

ना डरना मेरे दोस्त 

जादू है तेरे यकीन में 


दर्द जरूर होगा तुझे

होगी बड़ी यातना 

मुंह तोड़ जवाब देने को

कठिनाइयों का करना है सामना


खुद पर रख भरोसा 

अपनो को साथ ले चलना 

मजबूत करो इरादे इतने

बीमारी को पड़े भागना


खुश रखना होगा खुद को 

ध्यान देना होगा सेहत पे

मायूसी को दूर रखकर 

यकीन करना अपने आप पे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy