कैंसर
कैंसर


आज उसने रखा है
कदम तेरे शरीर में
ना डरना मेरे दोस्त
जादू है तेरे यकीन में
दर्द जरूर होगा तुझे
होगी बड़ी यातना
मुंह तोड़ जवाब देने को
कठिनाइयों का करना है सामना
खुद पर रख भरोसा
अपनो को साथ ले चलना
मजबूत करो इरादे इतने
बीमारी को पड़े भागना
खुश रखना होगा खुद को
ध्यान देना होगा सेहत पे
मायूसी को दूर रखकर
यकीन करना अपने आप पे