काले काले मेघ आए
काले काले मेघ आए


काले काले मेघ आये
आसमां पर हैं जमकर छाये
खूब गरजकर बिजली कड़काये
संग अपने ये बारिश लाये
काले काले मेघ आये
उमस गर्मी को दूर भगाए
मौसम सुहावना करने आए
खेतों में हरियाली फैलाये
काले काले बादल आये
बंजर धरती को उपजाऊ बनाये
अकाल को बहुत दूर भगाये
हर जगह खुशहाली छाए
काले काले मेघ आये
प्रकृति को बहुत भाये
इस धरती को नहलाये
काले काले मेघ आये।