STORYMIRROR

shaanvi shanu

Inspirational

4.5  

shaanvi shanu

Inspirational

जरूर है

जरूर है

1 min
263


सोच समझ कर प्यार नहीं किया जाता,

बस हो जाता है, क्योंकि होना होता है।


तकदीर अगर बिछड़ने की है तो हाथों,

की लकीरों में किसी से मिलने की है।


साथ दे या ना दे ये दुनिया पर साथ,

आपके कुछ बातें रहती जरूर हैं।


हवा के संग खुशबू फैलती जरूर है,

महकाती है तन,मन वातावरण को।


सूर्य प्रखर किरनें छितराता जरूर है

फूल,पत्तियां,पहाड़,नदियों पेड़-पौधे,

गगन धरती को सजाते जरूर हैं।


चांद अपनी चमक से

अपनी चांदनी को चमकाता जरूर है,

लाता शीतलता स्निग्ध,

सुरभ धरा को बनाता जरूर है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational