जल ही जीवन
जल ही जीवन
1 min
11.8K
जल से ही तो जीवन है
जल ही मनुष्य का सखा
जल ही तो भावना है
जल से संसार बना।
जल से ही तो कल है
जल से ही वर्तमान
जल ही तो सकल है
जल ही जीवन की ख़ान।
जल से ही मानव बना
जल से सिंची मानवता
जल से ही संसार जना
जल से बढी संबलता।
जल ने ही संभाला जीवन
जल से मानव धीर
जल ने ही निकाला चिंंतन
जल से मानव वीर।
जल ही मानव का साथी
जल मानव का कल
जल ही मानव का सार्थी
जल से है हर पल॥
