Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Surya Barman

Inspirational

4  

Surya Barman

Inspirational

जिंदगी

जिंदगी

1 min
281



जिंदगी दो पल की है,

कभी भी घमंड नही करना है !


 सत्य के राह पर चलकर,

हमेशा अच्छे कर्म करना है !


जिंदगी में खाली हाथ आये हैं,

और खाली हाथ जाना है !


मिट्टी का बना शरीर,

एक दिन मिट्टी में मिल जाना है !


हजारों सपने,हजारो ख्वाहिशे,

एक पल में खत्म हो जाता है !


जिंदगी की यही सच्चाई है कि,

हमे एक दिन दुनिया छोड़कर जाना है !


जिंदगी में एक-दूसरे का मददकर,

जिंदगी में खुशी के साथ जीना है !


जिंदगी में जो सपने देखे है,

उसको पूरा करना है ! 


जिंदगी दो पल की है,

कभी भी घमंड नही करना है !


        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational