जिंदगी
जिंदगी


जिंदगी दो पल की है,
कभी भी घमंड नही करना है !
सत्य के राह पर चलकर,
हमेशा अच्छे कर्म करना है !
जिंदगी में खाली हाथ आये हैं,
और खाली हाथ जाना है !
मिट्टी का बना शरीर,
एक दिन मिट्टी में मिल जाना है !
हजारों सपने,हजारो ख्वाहिशे,
एक पल में खत्म हो जाता है !
जिंदगी की यही सच्चाई है कि,
हमे एक दिन दुनिया छोड़कर जाना है !
जिंदगी में एक-दूसरे का मददकर,
जिंदगी में खुशी के साथ जीना है !
जिंदगी में जो सपने देखे है,
उसको पूरा करना है !
जिंदगी दो पल की है,
कभी भी घमंड नही करना है !