ज़िन्दगी तुम बिताना।
ज़िन्दगी तुम बिताना।


दो वक़्त की रोटी खाओ, हलाल की कमाई से तुम,
मानसिक,शारीरिक रूप, स्वस्थ ज़िन्दगी भर रहना।
ख़ुशहाल ज़िन्दगी का वो, सबसे बढ़िया उदाहरण है,
नायक वाला जीवन जीना, विलेन कभी ना है बनना।
नायक बन दिमाग़ चलाना, दिल को पीछे सदा रखना,
वासना का गुलाम न बनना, वासना से सदा ही बचना।
सच्ची मोहब्बत में हार जाते, कभी धोखा तुम ना देना,
यूँ ही हँसते हँसाते तुम रहना,ऐसे ज़िन्दगी तुम बिताना।
प्यार मरते दम तक हैं करना, कभी जुदा तुम ना होना,
प्यार कहते ईश्वर दूसरा सदा, धोखा कभी भी ना देना।