जिम्मेदारी
जिम्मेदारी
जिम्मेदारी कुछ लोग
भागते हैं इस से,
तो कुछ लोग निभाते हैं,
वैसे इस जिम्मेदारी से
बच कोई नहीं पाता है
क्योंकि खुद को पालना
भी एक जिम्मादारी है,
जिम्मेदारी से भागे है
कमजोर इंसान,
जिम्मेदारी तो हर कीट
पतंगे तक निभाते हैं,
ध्यान से देखे तो सभी की
जिम्मेदारी कुछ न कुछ है
अब चाहे हंस कर निभाओ
या तो कर के निभाओ।