जीवन
जीवन




काम करते रहो,ध्यान धरते रहो।
ध्यान इतना रहे, कोई बुरा न कहे।
रोज इतने है गम,इसमें खुशियाँ हैं कम।
मुस्कुराते रहो, गुन गुनाते रहो।
मंजिल मिल जायेगी, जिंदगी कट जायेगी।
प्रभु करेगें रहम,करो अच्छे करम।
भाग्य बन जायेगा, दिन गुजर जायेगा।
छोड़ो दुनियादारी, प्रभु से कर लो यारी।
हमें जाना जहाँ, करो तैयारी।।