जीवन की जद्दोजहद

जीवन की जद्दोजहद

1 min
407


जीवन की जद्दोजहद में

पता ही नहीं चला कि

कब छोटे से बड़े हो गए

गरीबी की आँच पर सिकते 

सिकते समय से पहले ही

हम कच्चे से पक्के हो गए


बेहिसाब दर्द था हिस्से में

लेकिन माँ के आँचल में जा

पहले से भी अच्छे हो गए

गरीबी और दर्द की नुमाइश

न की कभी भी बाजार में

ख़ुशियाँ ढूंढ ली अपने ही

आस पास बसे छोटे से संसार में


न धूप सताई न गर्मी ने देह झुलसाई

भूख प्यास से होकर बेपरवाह 

जीवन के रण में न पीठ दिखाई

कैसे माता का ऋण चुकाऊं


मजदूरी कर मुझ को पाला

कम है चरणों में भी जो उसके

मैं नतमस्तक हो जाऊं 

माना मुझ को ज्ञान नहीं

पर सुन ले ओ जिंदगी


मेरे सर पर आशीर्वाद है मेरी माँ का

तेरा मुझको हराना इतना आसान नहीं

आज ये वादा मेरा खुद से है

गरीबी और दर्द से नाता तोड़ दूँगा

माँ के आँचल से मिला जो स्नेह

उस आँचल को ख़ुशियों से भर दूँगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational