जीवन एक परीक्षा
जीवन एक परीक्षा


हर पल हर क्षण नए प्रश्न,
उठते रहते हैं जीवन में,
किस किस को सुलझाएं,
जब जीवन ही एक परीक्षा है।
कभी आसान तो कभी कठिन,
प्रश्नों की रहती बौछार,
कुछ सही कुछ गलत,
पर देना है सबका उत्तर।
यहां उत्तीर्ण हुए तो भी,
और ना हुए तो भी,
हर पल आगे ही बढ़ना है,
क्योंकि जीवन एक परीक्षा है।