जब मेरा भाई आएगा
जब मेरा भाई आएगा




अपनी बहन की आंखों
मे आँसू न देखने पाएगा
खुद भी रोएगा संग मेरे
जब मेरा भाई आएगा
क्या कहना इस धागे में
सारा संसार समाया है
एक धागे के इस बंधन
को कोई तोड़ न पाया है
भाई मेरे कोई राज नहीं
जो तुझ पर मैं न खोलूंगी
कुछ भी कहने से पहले
तेरी बांहों मे मैं रो लूंगी
भैया इतनी दूर है रहता
मेरे पास भी नहीं आता है
इतने दिनों तक देखे बिना
मुझसे रहा नहीं जाता है
हिम्मत किसी की हो न
कर पाये कभी जो निन्दा
इस बंधन को निभाना
ऐसे जो हो न ये शर्मिंदा