STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Abstract

4  

Surendra kumar singh

Abstract

इतनी सी बात

इतनी सी बात

1 min
300


इतनी सी बात से खिन्न होकर कि

कोइ मुझसे बात नहीं करता,

सुबह बोल उठी मुझसे,

कहने लगी

मैं हूँ न तुमसे बात करने को।


वैसे भी मुझे वो लोग

पसन्द हैं

जो खुद को जानते हैं

या खुद को जानने की दिशा में सक्रिय रहते हैं


 पल पल।

कभी अपने को अकेला मत समझना, 

जब कभी उबने लगो

 खुद के अकेलेपन से

कहना सुबह कहां हो।


मैं हाजिर मिलूंगी

एक सुंदर विचार की तरह

एक सुंदर समझ की तरह

एक सुंदर दोस्त की तरह।


तुम्हें लगने लगेगा 

खामोशी बोल रही है

एककीपन सबसे दिलचस्प चहलपहल है

और तुम्हारा दोस्त तुम्हारे पास है

साथ साथ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract