Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

इशारा

इशारा

1 min
293


हम अकसर देखते हैं किसानों

को कितनी तकलीफ होती है

जब सही तरीके से

फसल नहीं उगती


इसकी वजह हम सब ही है

इसलिए की हमने ही पर्यावरण को

नष्ट कर दिया है जिसकी वजह से

चारो और सिर्फ धूल और

गाड़ियाँ नजर आती है


हम चाहे कितना भी प्रचार कर ले

कुछ फायदा नहीं

असल में फायदा तब होगा

जब हम खुद एक कदम आगे

चलकर आऐंगे और


खुद से पहले शुरुआत करेंगे

ताकि आगे सब ठीक हो

इसके लिए पेड़ों को न काटे

और ज्यादा पेड़ लगाना

ताकि सब कुछ हो और होना ही चाहिए

एक इशारा तो बहुत महत्वपूर्ण है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational