हवाई किले
हवाई किले
ये जो सत्ता में कुर्सी पर विराजित होते हैं ना,
काम उनका हवाई किले बना,जनता को फँसाना,
आकाश में भी छेद करें वादा करते हैं ऐसा,
काम निकल जाये तो सामने भी ना देखता,
जनता को मूर्ख बना करते अपना उल्लू सीधा,
कोई मरे तो मरे सत्ताधारियों को फ़र्क नहीं पड़ता,
भ्रष्टाचार का जामा पहना खड़ा कर देते हवाई किला,
नींव जिनकी फाईलों में,खामियाज़ा भुगते सिर्फ जनता।।