STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Abstract

4  

Gurudeen Verma

Abstract

हमसे वफ़ा तुम भी तो हो

हमसे वफ़ा तुम भी तो हो

1 min
357


हमसे वफ़ा तुम भी तो हो,तो हम वफ़ा तुमसे करें।

इजहार तुमसे प्यार करें, एतबार तुमपे हम भी करें।।

हमसे वफ़ा तुम भी तो हो------------------।।


सच पूछो तो हमको, पसंद सिर्फ तुम हो।

लेते हैं जिसका नाम, वह चेहरा तुम हो।।

पेश करेंगे दिल भी,पेश प्यार लेकिन तुम भी करें।

हमसे वफ़ा तुम भी तो हो------------------।।


मिले साथ तुम्हारा तो, साथ नहीं छोड़ेंगे।

दिल की खुशी देंगे, दिल नहीं तोड़ेंगे।।

बनायेंगे तुमको नसीब,अच्छी दुहायें तुम भी करें।

हमसे वफ़ा तुम भी तो हो------------------।।


महफिलों तारीफ हम तो, करते हैं तुम्हारी।

कहते हैं हम तो तुमको, जिंदगी हमारी।।

बनायेंगे तुमको हमराह, लेकिन पसंद तुम भी करें।

हमसे वफ़ा तुम भी तो हो-------------------।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract