हम जब
हम जब
कहीं चले दूर इस जहाँ से
वहां जहना हम हो ऊपर खुदा से.
मिटाए इस दुनिया की दूरियां,
ताकि मिल सके दो दिल जवान से
सपनो की दुनिया में रहते रहते हम कब हकीकत से दूर हो गए ये पता ही नही चला.
जब हकीकत के करीब आए तो हम कब दूर होगे ये पता ही नही चला.
तन्हाई में आसमान को देखा तो समझ आया,
चाँद भी कहा अकेला है, उसकी न जाने कितने टूटे दिलो से यारी है.
चाँद भी कहा अकेला है, उसकी न जाने कितने टूटे दिलो से यारी है.
फिर भी उसे हमारी कहानी सबसे प्यारी है.