हिन्दू - मुसलमान
हिन्दू - मुसलमान
दो इंसान एक दूसरे को देख मुस्काये
फिर आए पास, मिले गले
एक दूसरे का पूछा हाल चाल
एक के ग़म में दूसरे की भर आई आंख
दूसरे की खुशी में पहले की आंख में आई चमक
अचानक एक के अंदर से निकला हिन्दू
दूसरे के अंदर से मुसलमान
दोनों ने एक दूसरे को नफरत से दी गालियां
किए व्यंग, कसे ताने और काट दी एक दूसरे की गर्दन
अपनी अपनी तलवारों से।