हीरो
हीरो
ये कल्पना में असंभव काम करने वाले
सुपर हीरो होते नहीं
फिल्मों के कलाकार भी हीरो हो सकते नहीं
पर्दे पर और हकीकत के जीवनल में
वो बिल्कुल अलग दिखते हैं
आदर्श किरदार निभा पर्दे पर
हकीकत में विपरीत हो सकते हैं
असली हीरो वीर सैनिक होते हैं
प्राणों को हथेली पर लेकर
सरहदों पर डटे रहते हैं
होली दीवाली, गर्मी सर्दी में भी
कर्तव्य बद्ध रहते हैं
सुपर हीरो हैं हमारे ये वीर सैनिक ही असल में ।