गलतियां
गलतियां
जिंदगी में गलतियां ही,
हमे सही सीख देती हैं,
गलतियों से जो सिख ना पाया,
उसका ना होता कोई हमसाया।
अपनी गलतियों को छोड़,
तुम आगे बढ़ते चलो,
गलतियों के बिना,
सही की पहचान नहीं होती।
जिंदगी के हर मोड़ को,
तुम हंस कर जियो,
गलतियां तो गलतियां है,
जिनसे सीखने की होड़ रखो।