STORYMIRROR

अजय एहसास

Others

4.4  

अजय एहसास

Others

गज़ल

गज़ल

2 mins
271


हर बात पर यूं आंसू बहाया नहीं जाता 

हर बात दिल का सबको बताया नहीं जाता 

सब घूमते हैं आज साथ में लिए नमक 

हर जख्म दिल का सबको दिखाया नहीं जाता।


हो दर्द सही इश्क का ईनाम तो आता 

खाली ही सही हाथ में वो जाम तो आता 

अब तो लबों पे उसके मेरा नाम आ गया 

वो बेवफा है सबसे बताया नहीं जाता ।


उनको गुमान था न मुझको बाहें मिलेंगी 

पर मौत थाम हाथ मेरे साथ चलेगी 

जो डूबे कोई दरिया में ले डूबेगा तुझे

ऐसे किसी को हाथ थमाया नहीं जाता।


मुझको जगह मिलेगी न उनको गुमान था 

पर मौत की आगोश में मेरा सामान था ।

मिलते हसीन चेहरे हैं दुनिया की भीड़ में 

दिल का जो हंसी हो वो भुलाया नहीं जाता।

 

सब ही बने हैं

दोस्त चाहे मिलता नहीं मन 

फिर भी संभालने को उनका थामा था दामन

अक्सर वही ठुकराते जिनका साथ देते हम

हमसे भी अब तो साथ निभाया नहीं जाता।


तुम्हारे प्यार में हमने बहुत ही चोट खाए हैं    

जिसका हिसाब न हो दर्द इतने पाए हैं 

मैं कहता हूं अब खा के तेरे प्यार की कसम 

तेरा नाम बद्दुआ में लिखाया नहीं जाता ।


हमदर्द से भी हाथ मिलाते चले गए 

गम में मिले जो आंसू बहाते चले गए 

हम खुद ही जला करते चिरागों सा दोस्तों 

पर दिल किसी का हमसे जलाया नहीं जाता।


वादा किए थे आएंगे महफिल में उनकी हम

सोचे थे बिगड़ी बात गजल से ही जाए बन

हमको दिए हैं दर्द का कुछ ऐसा वो 'एहसास'

अब गीत प्यार का भी तो गाया नहीं जाता ।



Rate this content
Log in