VIVEK ROUSHAN

Others

4.6  

VIVEK ROUSHAN

Others

घर बड़ा हो गया है

घर बड़ा हो गया है

1 min
65


जब दीवारे थी मिट्टी की 

छत थे फूस या खपड़े के 

तब आपस के रिश्ते थे गहरे से 

भाई-भाई में प्रेम था 

माँ-बाप के लिए दिल में स्नेह था 

बच्चे एक हीं घर में

लड़ते-झगड़ते थे 

अपनी मिट्टी में 

खेलते थे बड़े होते थे 

मिट्टी का मोल समझते थे 

माँ-बाप, चाचा-चाची

दादा-दादी, भाई-बहन

से प्रेम करते थे 

अब जब दीवारे हो गए हैं ईंट के 

गाँव के हर छत हो गए हैं कन्क्रीट के 

तब आपस के रिश्ते और 

लोगों के दिल भी कठोर हो गए हैं 

इन्ही ईंट और कन्क्रीट की तरह 

अब भाई-भाई से जुदा हो गया है 

बच्चों को 

अपना-पराया का भेद हो चला है 

बंटवारे में किसी के 

हिस्से में "माँ" आई है 

तो किसी को हिस्से में

"बाप" का भार मिला है 

बदलते वक़्त के साथ-साथ 

बदल चुकी है तस्वीर गाँव की 

गाँव में अब रिश्तों का 

मोल छोटा हो गया है 

पर गाँव में अब हर किसी का

घर बड़ा हो गया है |


Rate this content
Log in