Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Shakuntla Agarwal

Abstract Classics

4  

Shakuntla Agarwal

Abstract Classics

फ़ागुन

फ़ागुन

1 min
394


रंग - बिरंगा फागुन आया,

देखो चेहरे हो गये लाल,

चहुँ तरफ अबीर उड़े है,


गैर न कोई आज,

महक उठे सब बाग़ - बगीचे,

हर्षाये नर - नार,

चंग की थाप पर झूम के नाचें,

दे - दे हाथों पे ताल,


मन भी रंग गया,

तन भी रंग गया,

रंग गये सब नर - नार,

मैल धुले मन के उनके,

हो रहीं मान - मनुहार,

जो भी गिले - शिक़वे थे,


रंग - संग बह गये आज,

ताल दे - दे सभी नाचें,

जैसे हों पांच साल के आज,

खग राग - मल्हारी गावें,

सरसों फूली आज,

पीली चुनरियाँ ओढ़ के,

मद - मस्तानी चाल,


बूढ़े - बुढ़िया, बच्चें मस्तायें,

किसको दे दोष,

न ही किसी की होशियारी,

ये फागुन का है जोश,

भांग नशे में मदमस्त डोले,

पकड़ लई है नार,


लत्ता - कपड़ा रंग - दीने वा के गाल,

सर्र - सर्र करते सब घूमें,

काहु को काहु से ना लाज़,

अंगिया भीगी, चोली भीगी,

भीगे वा के केश,


गले मिल - मिल बधाइयां देवें,

"शकुन" मिट गये सभी क्लेश।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract