एक और दिन
एक और दिन


एकत्र करना है सारे प्रदेश को
मुझे एक और दिन चाहिए
सुधारना है गरीब के गणवेश को
मुझे एक और दिन चाहिए
सारी बेटियों को करना है सुरक्षित
मुझे एक और दिन चाहिए
सारे देश को करना है शिक्षित
मुझे एक और दिन चाहिए
देश को करना है भ्रष्टाचार से मुक्त
मुझे एक और दिन चाहिए
सब को करना है टेक्नोलॉजी से युक्त
मुझे एक और दिन चाहिए
करना है सब की रोटी का इंतजाम
मुझे एक और दिन चाहिए
अभी तो बाकी है बहुत सारे काम
मुझे एक और दिन चाहिए