एडवेंचर ऑफ हकलबेरी फिन
एडवेंचर ऑफ हकलबेरी फिन
आज भी मार्क ट्वेन द्वारा लिखित
इस उपन्यास में लगता है मेरा मन
हर पृष्ठ पढ़ कर तेज होती
दिल की धड़कन ।
हकलबेरी फिन का किरदार
चाहता था आजादी, जिसने
अपने कठिन जीवन से मुक्त होने
की कोशिश की, पिता के अत्याचार से बचने के लिए
जिम नामक एक भगोड़े गुलाम के साथ मिसिसिपी नदी पर यात्रा किया, यह यात्रा प्रतीकात्मक है;
जिम गुलामी से मुक्ति चाहता है,
हकलबेरी फिन आजादी से रहना
चाहता है पर उसकी अनभिज्ञता
उसे मज़ेदार और खतरनाक
परिस्थितियों से सामना कराती है।
मनोरंजन के साथ एडवेंचर ऑफ हकलबेरी फिन जीवन के कई किस्से सीखा जाती है।