दोस्ती
दोस्ती




एक दोस्त आँखों में आँसू आने नहीं देगा,
और होठों से मुस्कान जाने नहीं देगा,
भले ही बारिश कितनी भी तेज़ हो,
वो खुद भीग कर तुम्हें छाते के नीचे कर देगा,
तुम लाख छुपा लो मन का दर्द,
वो तुम्हारी आँखों में सब पढ़ ही लेगा,
ज़िन्दगी में लाख हार जीत हो,
वो तो हर हार में जीत ढूंढ ही लेगा,
एक सच्चा दोस्त आँखों में आँसू आने नहीं देगा,
और होठों से मुस्कान जाने नहीं देगा,
होठों पर ना हो मुस्कुराहट,
वो मुस्कुराने की लाख वजह ले आयेगा,
चांद तारे भले ना ला सके,
पर हाँ तुम्हारे आस पास कभी अंधेरा नहीं होने दे गा,
कोई जब तुम्हें चोट दे,
वो तुम्हारे लिए सारे जग से अकेले ही लड़ जाए गा,
एक सच्चा दोस्त आँखों में आँसू आने नहीं देगा,
और होठों से मुस्कान जाने नहीं देगा,
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर वो तुम्हारा साथ दे गा,
कितना भी लड़ लो उससे,
वो कस के गले लगा कर हर लड़ाई पल में ख़तम कर देगा,
खुद के दर्द की परवाह उसे कभी नहीं होगी,
और तुम्हारी परवाह हर वक़्त करेगा,
एक सच्चा दोस्त आँखों में आँसू आने नहीं देगा,
और होठों से मुस्कान जाने नहीं देगा,
वक़्त चाहे अच्छा हो या बुरा,
वो किसी भी वक़्त में साथ नहीं छोड़ेगा,
अपना प्यार शायद कभी बोल के ज़ाहिर ना करे,
पर दोस्ती में हर हद से गुज़र जायेगा,
एक दोस्ती का रिश्ता जोड़ कर,
वो उम्र भर के लिए हजारों खट्टी मीठी यादें दे जाएगा,
एक सच्चा दोस्त......