दो शब्द
दो शब्द
दो शब्द कहने की बात पर ,
नेता जी पढ़ गए पूरी किताब,
दो शब्द की बात पर सभी कवि,
हो गए संयोजक से नाराज,।
ये दो शब्द भी बड़ा अजीब है ,
जो कभी खत्म होता ही नहीं,
दो शब्द सुनाते सुनाते लेखक ,
सुना देते हैं पूरी कहानी,।
दो शब्द के चक्कर में ,
हो जाते हैं सब परेशान ,
मैं भी लिखने बैठा दो शब्द ,
लिख दिया पूरी कविता।