दिलवालों की दीवाली
दिलवालों की दीवाली
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
अपने संग संग हर घर के कोने में रोशनी फैलाये,
दिलवालों की दीवाली अँधेरा हैं नहीं रह जाये,
हर चेहरे पर मुस्कान सजा जतन कुछ ऐसा हो,
दिलवालों की दीवाली कुछ इस तरह से मनाएं।
पटाखों के शोर से हर जगह चहल पहल हो,
चलो जहाँ सन्नाटा पसरा हो वहाँ भी शोर मचाए।
नही कोई खील बताशे की लिए बच्चा तरसे,
चलो हर घर में खील बताशा सबको देकर आएं।
दिलवालों की दीवाली ऐसे मिलकर मनाऐं,
अँधेरा धरा पर कहीं भी नहीं रहने पाये।
नहीं किसी घर में गरीबी का मातम पसरा हो,
त्योहारों का आनंद हर घर में मिलकर उठायें।
ज्ञान का हर जगह कुछ ऐसा परचम हम फहराएं,
अज्ञानता का गहन तिमिर धरा से मिट जाए,
सुख समृद्दि और स्वास्थ्य का जीवन में वास हो,
दिलवालों की दीवाली में यह प्रयास कर जाएं।