देश भक्ति गीत- प्यारा तिरंगा
देश भक्ति गीत- प्यारा तिरंगा


रहे जान से भी प्यारा तिरंगा हमारा है ।
शहीदो खून से सींचा इसे सवारा है ।
झुकने ना देंगे लहर रुकने ना देंगे ।
पर्वतो शिरमोर हिमालय हमारा है ।
चरण पखारता सागर गरजता है ।
योगो युगो बहती गंगा नाम प्यारा है ।
महाराणा लक्ष्मी रवानी शान कहानी है ।
आबरू वतन जंगल जीवन गुजारा है ।
गर्व हमे हम भारत के है लाल ।
हो पैदा वतन के वास्ते हम दुबारा है ।
चाल दुश्मनों अब चलती नही ।
दिया जवाब मुकम्मल हिन्द बहारा है ।
हो मजहब कोई सब भाई समझते है ।
पड़ी जरूरत वतन सबको पुकारा है ।
मिली आजादी लाखो कुर्बानियों सिला ।
रहे कायम यही स्वर्ग शहिदों इसारा है ।
आए चाहे कितनी आंधिया ओ तूफान ।
हम डिगे नहीं वतन परस्ती सहारा है ।
मांग लेगा जान वतन जब भी हमारी ।
रख हथेली गरदन खुद ही पसारा है ।
यूं ही चलती रहे जस्ने आजादी सदा ।
आंच आये माँ भारती नहीं हमको गवारा हैं ।