Covid 19
Covid 19


मेरी जान क्या है यह कोरोना काल
प्यार में हो जाता है जब दो दिल बेहाल
फिर कहां हो पाता है कोई सवाल
दिल देता है बस हर पल सनम के लिए उछाल
ओह मेरी जान यह जो दिल लगा है तुम्से
रातों की नींद भी छीन गई अब तो हमसे
ना जाने मेरी जान किस तरह होता है सब्र तुझसे
अब तो पल भर भी रहा ना जाता है हमसे।